समाज भयानक रूप लेता जा रहा है देश में रेप की घटना बढ़त रही है और नाबालिक लड़कियों से रेप की बहुत बढ़ गया सोमवार रात जयपुर में घर के बाहर खेल रही तीन साल की मासूम से उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया। बेटी के रोने की आवाज सुनकर मां आई तो आरोपी भाग गया। इसके बाद आनन-फानन में लहूलुहान पीड़िता को जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मूलत: लालसोट इलाके का रहने वाला एक परिवार कानोता बांध के पास किराए के मकान में रहता है। जिसकी तीन साल की एक मासूम सोमवार रात 10 बजे अपने दो भाई-बहनों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला पवन रैगर (24) वहां आ गया। वो नशे में धुत्त आया था। बच्ची को अकेला देखकर उसकी नियत बिगड़ गई। आते ही उसने बच्ची को गले से पकड़ लिया और जबरदस्ती शुरू कर दी। साथ खेल रहा चार साल का भाई और दो साल की बहन डर के मारे अंदर भाग गए। बच्ची बिलखने लगी। चीख सुनकर मां आई तो बच्ची गले और पेट में जोरों से दर्द होने से कराह रही थी और खून से लथपथ थी। माता-पिता उसे उठाकर थाने पहुंचे। उन्होंने बच्ची को एसएमएस पहुंचाया, जहां से जेके लोन रैफर किया गया। अस्पताल की डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉ. अर्चना जौहरी ने बताया कि सर्जरी और गायनी के डॉक्टरों की देखरेख में बच्ची का इलाज चल रहा है। देश में रेप हर दिन का काम हो चूका है समाज में लोगो को सावधान रहना होगा।