क्या करीना कपूर भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? जानिए इस पर क्या कहा एक्ट्रेस ने

0
1759
करीना कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान फिल्मों के साथ राजनीत‍ि में कदम रखने जा रहीं हैं. भोपाल के कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मांग की है कि बॉलीबुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जाये.

भोपाल नगर निगम के कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह ने इस संबंध में राहुल गांधी को पत्र भी लिखा है. वह गुड्डू के नाम से जाने जाते हैं और मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के करीबी लोगों में से एक हैं. चौहान ने अपने पत्र में यह लिखा है, ‘2019 के लोकसभा चुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

भोपाल लोकसभा सीट पर कई सालों से लगातार भाजपा का कब्जा है. इसलिए इस सीट के लिए करीना कपूर उपयुक्त प्रत्याशी साबित होंगी.’

उन्होंने इसमें आगे लिखा, ‘यदि करीना कपूर भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी तो निश्चित रूप से कांग्रेस 2019 के चुनाव में इस सीट से विजय रहेगी.’ चौहान ने कहा, ‘मेरे अलावा कुछ और कांग्रेस पार्षद भी करीना को भोपाल सीट से चुनाव लड़ाने के लिए जल्द आवाज उठाने वाले हैं.’

करीना कपूर ने इस पर कहा, ‘मेरा फोकस बस फिल्में हैं. मेरे चुनाव लड़ने वाली खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. मुझे किसी भी पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए अप्रोच नहीं किया है.’