कौन होगा राजस्थान का नया सीएम, विधायक दल की बैठक आज

0
883

जयपुर। राजस्थान में 199 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 100 सीटों पर विजय प्राप्त की हैं। आज हर किसी के मन में यहीं सवाल है कि कौन बनेगा राजस्थान का नया सीएम? सचिन पायलट और अशोक गहलोत के नाम की चर्चा चुनावी प्रचार के समय से ही तेज है। मंगलवार को मतगणना चलते वक्त ही दोनों नेताओं के समर्थकों ने अपने अपने नेताओं के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।

 

आज सुबह 11 बजे से जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गयी हैं। इस बैठक में पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल नवनिर्वाचित विधायकों की राय लेंगे। मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। राजस्थान कांग्रेस के नेता आज शाम 7 बजे राज्यपाल से मुलाकात कर सकते है।