भारत में लोगों का सोचना है कि भारत में क्रिकेट के आलावा किसी भी खेल में पैसा नहीं है। मगर इस सोच का जवाब फ़ोर्ब्स की नई लिस्ट देने के लिए काफी है भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु कमाई करने के मामले में दुनिया की टॉप 10 महिला एथलीट्स में शामिल हो गई हैं। फ़ोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट की लिस्ट में पीवी सिंधु सातवें नंबर पर हैं। उनकी सालाना कमाई 59 करोड़ रुपये है. क़रीब 1 अरब 26 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ सेरेना विलियम्स इस लिस्ट में टॉप पर हैं। यह कमाई भारतीय महिला खिलाडी के लिए काफी अच्छी है।