ऐश्वर्या राय ने मांगी दस करोड़ की फीस

0
1224

ऐश्वर्या राय बच्चन अब बड़े परदे पर नर्गिस दत्त की भूमिका में नजर आ सकती हैं क्योंकि उन्हें फिल्म रात और दिन ऑफर की गई है।और वो राजी भी हो गई है  इसके लिए ऐश ने दस करोड़ की फीस मांगी है।

जानकारी के मुताबिक ये फिल्म 1967 में आई ‘रात और दिन ‘ की रीमेक होगी।यह एक क्लासिक फिल्म थी।ऐश फिल्म में नर्गिस की की भूमिका में नजर आएगी  नर्गिस दत्त को इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। ।

 

इस फिल्म में वो डबल रोल करने वाली है अब देखना होगा की निर्देशक इतनी बड़ी फीस दे पते है या नहीं क्योंकि ऐश की पिछली फिल्मे फ्लॉफ़ रही थी।