मैग्नीफिशेंट मेरी’ के नाम से पहचानी जाने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम पिछले साल छठे विश्व चैम्पियनशिप खिताब की बदौलत अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंच गयी हैं। मैरीकॉम पिछले साल नई दिल्ली में वर्ल्ड चैम्पियन बनी थीं। यह इनका छठा वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब था। उन्हें 48 किलोग्राम भार वर्ग में 700 अंक प्राप्त हुए हैं। हालांकि, अगले साल टोक्यो में होने जा रहें ओलिंपिक खेलों में मैरीकॉम 48 की जगह 51 किलोग्राम भार वर्ग में चुनौती पेश करेंगी।
2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स और पोलैंड में हुए एक टूर्नामेंट में मेरीकॉम ने गोल्ड जीता था। वहीं, बुल्गारिया में सत्रान्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया था। मैरीकॉम के नाम कुल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 6, एशियन गेम्स में 1 , एशियन चैम्पियनशिप में 5, कॉमनवेल्थ गेम्स में 1 और एशियन इंडोर गेम्स में 1 गोल्ड अपने नाम किया है। आइये जानते है रैंकिंग में कौन कौन सी भारतीय महिला बॉक्सर हैं- बॉक्सर पिंकी जांगड़ा 51 किग्रा सूची में 8वें स्थान पर हैं। वहीं एशियाई सिल्वर मेडलिस्ट मनीषा माउन भी 54 किग्रा वर्ग में 8वें स्थान पर हैं। विश्व चैंपियनशिप सिल्वर मेडल अपने नाम करने वाली सोनिया लाठेर 57 किग्रा में दूसरे स्थान पर हैं। विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सिमरनजीत कौर (64 किग्रा) हाल में राष्ट्रीय चैंपियन बनीं, वह अपने वर्ग में चौथे स्थान पर हैं, जबकि पूर्व विश्व चैंपियन एल. सरिता देवी 16वें स्थान पर बनी हुई हैं।