ऋतु फोगाट ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर अपने किया

0
1158

भारतीय महिला रेसलर ऋतु फोगाट ने अंडर-23 सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (पोलैंड) में सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाल लिया है। गोल्ड मेडल फिसलने के बाद ऋतु ने कहा- मैं खुश भी हूं और निराश भी। सिल्वर जीत पर खुश हूं और गोल्ड नहीं जीतने का गम भी है।

पोलैंड में आयोजित इस चैंपियनशिप में ऋतु को गोल्ड मेडल के मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।

 

पिता को है बेटी पर गर्व

ऋतु के पिता महावीर फोगाट ने बेटी की सफलता पर कहा कि मुझे उस पर गर्व है। उन्होंने कहा उसे चालाकी से लड़ना चाहिए था और गोल्ड मेडल हाथ से नहीं जाने देना चाहिए था। यह उसका सीनियर लेवल पर वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला मेडल है। उसमें ओलिंपिक-2020 में मेडल जीतने की क्षमता है।

 

गौरतलब है कि ऋतु कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप-2016 में (48 किग्रा) में गोल्ड जीत चुकी हैं। इस साल दिल्ली में आयोजित मई माह में ऋतु ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।