लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यह झटका बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले की वजह से लगा है। सांसद फुले ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा समाज को बांटने की साजिश रच रही है। इसी कारण से मैं पार्टी से इस्तीफा दे रही हूं। इस इस्तीफे को बीजेपी को यूपी में बड़े झटके के रूप माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश में फुले की पहचान भाजपा के एक बड़े दलित चेहरे के तौर पर जानी जाती है। सांसद फुले का कहना है कि देश में राम मंदिर की आवश्यकता नहीं है। हाल ही में राम मंदिर के सवाल पर सांसद फुले ने कहा था कि भाजपा इस मुद्दे को बेवजह उछाल रही है जैसे कोई और मुद्दा बचा ही नहीं। उन्होंने बताया कि देश को मंदिर की आवश्यकता नहीं है, क्या मंदिर बनवाने से बेरोजगारी, दलित और पिछड़ों की समस्याओं को दूर किया जा सकता है।