कट्टर इस्लामिक देश ईरान के शासन के तौर-तरीके और उनके नागरिक के खिलाफ बढ़ती पाबंदियों के खिलाफ वहां के लोग सड़को पर उतर गये है वे ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता सैयद अली खामैनी समेत मुल्ला-मौलवियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहते है ।
इसमें महिलाएं भी खुलकर भाग ले रही हैं। और वो इसका नया तरीका काम में ले रही है वो हिजाब उतारकर फेंक रही हैं। वे सुरक्षा कर्मियों को खरी-खोटी भी सुना रही हैं। ईरान में हिजाब न पहनने वाली महिलाओं को सजा दी जाती है।