इस देश में रेप होने वाली महिला को भी मिल सकती है सजा

0
1194

दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां महिलाओं की हालत बहुत ख़राब हैं इन्‍हीं में से एक देश सऊदी अरब है। सऊदी अरब में रेप बड़ी संख्‍या में होते हैं । क्योकि रेप को तब तक साबित नहीं कर सकते जब तक जब तक रेप के चार चश्मदीद ना हों ।

अगर अकेली महिला घर से निकली हो और महिला का रेप हो जाए तो महिला को भी सजा दी जाती है । क्योंकि महिला घर से अकेले नहीं निकल सकती है । महिला को प्रॉपर्टी खरीदने के लिए दो पुरुष गवाहों की जरूरत होती है और जो दो पुरुष महिला की पुष्टि करने आते हैं उनकी विश्वसनीयता की पुष्टि करने के लिए भी चार और पुरुष गवाहों की आवश्यकता होती है ।

हद तो तब हो गई थी जब 2012 के ओलंपिक गेम्स में सऊदी अरब की जिस महिला खिलाड़ी ने हिस्सा लिया था । उस महिला एथलीट्स ने ओलिंपिक में पूरे शरीर को कपड़ों से ढक कर और हिजाब पहन कर दौड़ती नजर आई थीं ।