कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूई अपने पद से त्यागपत्र देने वाली है। अब पेप्सिको ने इंद्रा की जगह सीईओ की तलाश कर ली है। भारतीय मूल की इंद्रा नूयी की जगह रेमन लगुआर्ता पेप्सिको के नए सीईओ होंगे। कोल्ड ड्रिंक्स और फूड सेक्टर की जानी-मानी कंपनी पेप्सीको की सीईओ इंदिरा नूई इस साल अक्टबूर में अपना पद छोड़ेंगी।