आखिर क्यों पहुंची बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ अजमेर शरीफ, पढ़े विस्तार से…

0
1268

सोमवार को बिग बॉस सीजन 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की जियारत करने पहुंची। इस दौरान उनके साथ पति शोएब और उनकी ननद सबा खान भी मौजूद थीं। जियारत के बाद दीपिका ने इंस्टाग्राम पर दरगाह की तस्वीरें सांझा कीं।

दीपिका और उनके पति शोएब दोनों ने इस मौके पर दरगाह में चादर भी चढ़ाई। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा हैं- उन्हें धन्यवाद देने के लिए, जो सब उन्होंने हमें दिया। हम धन्य हुए। दीपिका जियारत के समय सफेद सलवार कमीज और नीले रंग का दुपट्‌टा पहने नजर आईं।

बिग बॉस, नच बलिए, ससुराल सिमर का जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकीं दीपिका शोएब इब्राहिम पिछले साल 22 फरवरी को शादी के बंधन में बंधी थी। बिग बॉस में दीपिका अपने शांत व्यवहार के कारण दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहीं।