असीमा चटर्जी एक ऐसी भारतीय वैज्ञानिक है जिसने कई दवाइयां का विकास किया । जिनमें कैंसर, मिर्गी और मलेरिया विरोधी दवाओं का विकास सबसे शामिल है । असीमा कॉलेज में डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री में एडमिशन लेने वाली अकेली लड़की थीं ।
वह पहली भारतीय महिला है जिन्हें यूनिवर्सिटी द्वारा विज्ञान के डॉक्टर की उपाधि दी गई थी । आसीमा केमिस्ट्री के क्षेत्र में और रिसर्च करने के लिए 1947 में अमेरिका चली गई वहां स्थित रामाकृष्णा-विवेकानंद सेंटर में कहीं दवाइयाँ का विकास किया ।