अरब जगत के इतिहास में पहली बार कोई महिला गृहमंत्री बनायी गई

0
1217
महिला गृहमंत्री

अरब जगत में पहली बार कोई महिला गृहमंत्री बनीं है. पिछले दिनों लेबनान ने इसकी घोषणा की थी. बुधवार को यहां की फेमस नेता रया अल हसन ने गृहमंत्री का पदभार संभाल लिया. रया अल हसन के पदभार संभालने पर लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने एक ट्वीट किया हैं, ‘हमें लेबनान की महिलाओं पर, सरकार में महिला मंत्रियों पर, अरब दुनिया में पहली महिला गृहमंत्री पर, भविष्य पर और लेबनान पर गर्व है.’

पीटीआई के अनुसार रया लेबनान सरकार के 30 सदस्यीय मंत्रिमंडल में जगह बनाने वाली 4 महिलाओं में से एक हैं. लेबनान का यह निर्णय इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अरब देशों में सरकार के मुखिया के बाद गृहमंत्री ही सबसे ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है.

इससे पहले 2009 में रया अल हसन लेबनान के वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं. उस समय वह अरब जगत में वित्त मंत्री बनने वाली पहली महिला बनी थीं.