अमेरिका की एक रेडियो प्रेजेंटर कैसेडे प्रॉक्टर ने लाइव शो में अपने बच्चों को जन्म दिया

0
1283

एक महिला की डिलीवरी लाइव शो के दौरान हो गई बतादें कि अमेरिका की एक रेडियो प्रेजेंटर कैसेडे प्रॉक्टर ने लाइव शो में अपने बच्चों को जन्म दिया। अमेरिका के सेंट लुईस के ‘द आर्क’ स्टेशन की प्रेजेंटर के इस शो के लिए खास इंतजाम किए गए थे। सोमवार को प्रॉक्टर को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो रेडियो स्टेशन ने अस्पताल के अंदर ही प्रसारण के इंतजाम कर दिया और वहाँ से ही लाइव शो के दौरान बच्चे को जन्म दिया।

जब बीबीसी ने महिला से बात की तो प्रॉक्टर ने बताया कि वो उनके लिए एक शानदार अनुभव था। बच्चे की डिलीवरी तय तारीख से पहले ही हो गई इसलिए उन्हें अचानक ही शो की तैयारी करनी पड़ी।

प्रॉक्टर ने आगे कहा की ये मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव था। प्रॉक्टर ने कहा कि बच्चे को लाइव शो में जन्म देना “मेरे काम का ही एक विस्तार था, जो मैं हर दिन करती हूं। मैं अपने जिंदगी के हर पहलू को अपने श्रोताओं को साथ शेयर करती हूं। प्रॉक्टर ने बच्चे का नाम जेमसन रखा जो श्रोताओं ने सुझाया है।