पिछले दिनों द. कोरिया और अमेरिका की सफल बातचीत के बाद रूस और अमेरिका की आपसी बातचीत इन दिनों चर्चा का विषय बानी हुई है और इस बीच अमेरिका ने रूस की नागरिक को जासूस के तौर पर काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 29 साल की मारिया बुतीना को रविवार को वॉशिंगटन में गिरफ्तार किया गया और सोमवार को पहली बार जिला अदालत में पेश किया गया । सोमवार को ही ट्रम्प और पुतिन की मुलाकात हुई। दोनों ही देशो ने अच्छे रिश्ते को आगे बढ़ाने की बात कर रहे है। अब आगे देखना होगा की रूस की और से मारिया बुतीना को गिरफ्तार करने पर क्या किया जाता है। बुतीना पर यह आरोप जस्टिस डिपार्टमेंट द्वारा 12 रूसी इंटेलिजेंस ऑफिसरों के खिलाफ साल 2016 में राष्ट्रपति चुनावों के दौरान हैकिंग के आरोप लगने के बाद सामने आए हैं। आगे बुधवार को सुनवाई होगी।