अफगानिस्तान के समाज में बदलाव के लिए महिलाएं की अनोखी पहल

0
1329

अफगानिस्तान के समाज में बदलाव आ रहा है और इस बदलाव में महिलाएं भी आगे आ रही हैं। क्योंकि अफगानिस्तान कि राजधानी काबुल में जैन टीवी नाम का एक चैनल लॉन्च हुआ है।

इसमें सभी तरह के काम महिलायें ही करती है। और चैनल पर दिखाए जाने वाले प्रोग्राम भी सिर्फ महिलाओं पर केंद्रित हैं ।

इस चैनल में कुछ पुरुष भी काम करते है मगर इनका काम टेक्निकल वर्क में महिलाओं को ट्रेंड करना है। ऐसे ही कुछ कामो में पुरष इनकी मदद कर रहे है। इस चैनल पर महिलाओं पर बेस्ड टॉपिक्स ही चुने जाते हैं, ताकि अफगानिस्तान में जो महिलाओं का हाल हो रहा है वो दुनिया को दिखा सके।

यहां काम करने वाली महिलाओं से लेकर चैनल मालिक तक को कट्टरपंथियों के द्वारा धमकियां दी जा रही है। इसलिए इनके घरवालों को भी डर लग रहा है। इसलिए वो इनपर काम छोड़ने का दबाऊ डाल रही है। इस चैनल के मालिक का नाम हमीद समर है। ये चैनल को शुरू करने का मकसद महिलाओं को मिडिया क्षेत्र में आगे लाना है ।