hiv की प्रति लोग जागरूक हो रहे है। इसका सबुत यह है की अंबेडकर अस्पताल में बीते डेढ़ साल में 65 एचआईवी पॉजिटिव गर्भवतियों की डिलिवरी हुई। इसमें से केवल दो ही नवजातों को hiv पॉजिटिव पाया गया है। जबकि पिछले कुछ सालो से यह संख्या 7 तक पहुंच गई थी। महिलाओं को दी जाने वाली दवाइयां से बच्चों को बचाने में कामयाब हो रहे है ।और सरकार के द्वारा चलाया गया अभियान से लोगों में hiv की प्रति जागरूकता फेल रही है ।और इससे बचने की उपाय भी किया जा रहा है । इससे महिलाओं और बच्चे दोनों की जान बचाने का अच्छा प्रयास किया जा रहा है ।